Manmohan Singh Funeral Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नई दिल्ली स्थित आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है. सिंह (92) का गुरुवार रात दिल्ली AIIMS में देहांत हो गया था. पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर, शनिवार सुबह 11.45 बजे किया जाएगा. केंद्र सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर करने का आग्रह किया, जहां उनका स्मारक बनाया जा सके, जिस पर केंद्र ने सहमति जताई है.
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.